चारधाम यात्रा को लेकर दुष्प्रचार कर श्रद्धालुओं को भ्रमित न करें-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा है कि चारधाम यात्रा को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। कुछ लोग लोग यात्रा को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा को लेकर युद्धस्तर पर यात्री श्रद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान करने में हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि से विशेष लगाव रखते हैं। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा देश दुनिया में सनातन संस्कृति एवं धर्म की पताका को फहराने का सशक्त माध्यम है। विदेशी नागरिक भी भारतीय संस्कृति को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर राजनैतिक बयानबाजी नहीं की जानी चाहिए। कुछ लोग चारधाम यात्रा को लेकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं। यह यात्रा पूरी तरह से धार्मिक यात्रा है। किसी की भी भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए। देश दुनिया से श्रद्धालु भक्त चारधाम यात्रा के लिए पहुंचते हैं। लेकिन कुछ लोग सुनियोजित तरीके से चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों से सचेत होने की बात कही और कहा कि अगर बयानबाजी ही करनी है तो काशी, मथुरा को लेकर अपने विचार रखें। चारधाम यात्रा धर्म संस्कृति की पहचान है। यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में सभी को सहयोग करना होगा। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी चारधाम यात्रा को लेकर सजगता से काम कर रहे हैं। उनके द्वारा श्रद्धालु यात्रीयों को भरपूर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने यह भी जानकारी दी कि उनके द्वारा अखाड़े के प्रतिनिधियों को चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की जानकारी के लिए श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी से भेजे गए प्रतिनिधियों ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थओं को परखा। उनके द्वारा भी यात्रा में किसी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी ना होने की बात को बताया गया है। लगातार धर्मनगरी के संत महापुरूष भी चारधाम यात्रा में पहुंच रहे हैं।  मां मनसा देवी एवं मां गंगा के आशीर्वाद से चारधाम यात्रा सकुशल संपन्न होगी।