मावा, पनीर और आशीर्वाद चिल्ली पाउडर के सैंपल फेल होने पर वाद दायर

 हरिद्वार। मावा,पनीर और आशीर्वाद चिल्ली पाउडर के सैंपल फेल आने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से एडीएम कोर्ट में वाद दायर कराया गया है। इसके साथ ही बिना फूड लाइसेंस के मीट की दुकान संचालित करने पर भी एक दुकानदार के खिलाफ एडीएम कोर्ट में वाद दायर कराया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग के फूड सेफ्टी ऑफिसर संदीप मिश्रा ने बताया कि बीते फरवरी में हरिद्वार लक्सर रोड स्थित मुस्तफाबाद गांव से मावा और पनीर के सैंपल भरे गए थे। जिन्हें जांच के लिए रुद्रपुर स्थित लैब भेजा गया था। लैब से दोनों ही खाद्य पदार्थों के सैंपल गुणवत्ता पर खरे नहीं उतरे हैं। इसी के साथ बहादराबाद के समीप दौलतपुर गांव से आशीर्वाद चिल्ली पाउडर का सैंपल लिया गया था। जांच रिपोर्ट में सैंपल फेल पाया गया है। इन सभी खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल पाए जाने पर उनके खिलाफ एडीएम कोर्ट में शुक्रवार को वाद दायर करा दिया गया है। बताया कि नवोदय नगर रोशनाबाद स्थित बिना फूड लाइसेंस के मीट की दुकान का संचालन करने पर एक दुकानदार के खिलाफ भी एडीएम कोर्ट में वाद दायर करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग का कार्रवाई जारी रहेगी।