अंडरपास पर रेलवे द्वारा टैªक गार्डर बदलने के दौरान मार्ग बंद होने से लोगो को परेशानी

 हरिद्वार। रेलवे विभाग द्वारा ललतारो पुल रेलवे अंडरपास पर शुक्रवार को किए जा रहे निर्माण कार्यों के कारण स्थानीय लोग और यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हरिद्वार हिल बाईपास-टिबड़ी मार्ग बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को अपने क्षेत्रों में पहुंचने के लिए कई किलोमीटर का लंबा चक्कर काटना पड़ रहा है। शुक्रवार को रेलवे विभाग द्वारा ललतारो पुल रेलवे अंडरपास पर ट्रैक के गार्डर को बदलने का कार्य किया जा रहा था। इस कारण रेलवे द्वारा अंडरपास पर लोगों के आवागमन को बंद कर दिया गया। मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध होने की वजह से रोगियों के अलावा उनके तीमारदारों को हरिद्वार से मेला अस्पताल और ब्लड बैंक तक पहुंचने में शहर का चक्कर काटना पड़ा। मार्ग बंद होने के कारण निर्मला छावनी,ब्रह्मपुरी,बिलकेश्वर कॉलोनी,इंद्रा बस्ती,निर्मल अपार्टमेंट,इंडस्ट्रियल एरिया आदि क्षेत्रों में रहने वाले हजारों लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं ज्वालपुर से हिल बाईपास होकर हरकी पैड़ी पहुंचने वाले लोगों को भी शुक्रवार को अपना रास्ता बदलना पड़ा।