हरिद्वार। नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) के आह्वान पर लघु व्यापारियों ने नगर निगम में प्रदर्शन किया। उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में तुलसी चैक से जुलूस निकालते हुए नगर निगम आयुक्त कार्यालय में प्रदर्शन किया। बुधवार को लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में फड़, रेहड़ी संचालक तुलसी चैक के पास जमा हुए। संजय चोपड़ा ने कहा कि लघु व्यापारी संगठन अतिक्रमण के नाम पर रेहड़ी, पटरी और लघु व्यापारियों के शोषण व उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलित है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो आने वाले दिनों में वह दिल्ली में प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान राजेंद्र पाल,मनोज कुमार मंडल,सचिन राजपूत,भूपेंद्र राजपूत,तस्लीम अहमद,जय भगवान,धर्मपाल कश्यप,यामीन अंसारी,नईम सलमानी,सतीश प्रजापति,दिलीप गुप्ता,राजा राम प्रजापति,मोहनलाल,ओमप्रकाश भाटिया,पंडित मनीष शर्मा,ठाकुर कुंदन सिंह,महेंद्र सैनी,रोहित सेठी,संजय अरोड़ा,सतपाल सिंह,वीरेंद्र कुमार,पंडित साधु शरण, पूनम माखन, रितु अग्निहोत्री, कामिनी मिश्रा,मंजू पाल,सुनीता चैहान, मुन्नी देवी, कविता बंसल,सुनीता शर्मा,आशा देवी आदि शामिल रहे।
लघु व्यापारियों ने नगर निगम आयुक्त कार्यालय में प्रदर्शन किया