आॅटो विक्रम महासंघ ने किया रूट निर्धारित करने का विरोध

 


हरिद्वार। ऑटो विक्रम टेंपो महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य के परिवहन मंत्री चंदन रामदास से देहरादून निवास पर मुलाकात कर हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा ऑटो विक्रम के रूट निर्धारित करने की योजना का विरोध किया है। महासंघ के महामंत्री राजेश भट्ट ने कहा कि हरिद्वार की भौगोलिक स्थिति देहरादून से भिन्न है। ऐसे में रूट निर्धारित जैसी योजना उदचित नहीं है। कोरोना महामारी के चलते आॅटो मालिक पिछली किस्तें भी चुका नहीं पाए हैं। दो वर्ष बाद कोरोना महामारी से राहत मिलने पर ऑटो विक्रम चालक-मालिकों को रोजगार का अवसर मिला है। चारधाम यात्रा भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में रूट बनाने से यात्रीयों को बार-बार गाड़ियां बदलनी पड़ेगी। जिससे यात्रीयों को काफी परेशानी होगी व किराया भी अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा। सुरेश राणा ने बताया कि ऑटो विक्रम को कांटेक्ट कैरिज परमिट रेडियस 40 किलोमीटर व 25 किलोमीटर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में भी रूट परमिट दिए गए थे। लेकिन 6 माह बाद इन परमिट  को कांटेक्ट कैरिज परमिट में कन्वर्ट कर दिया गया। सभी ऑटो चालक अपने हरिद्वार केंद्र के ऑटो हरिद्वार में संचालन कर रहे हैं। परिवहन मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस संबंध में आरटीओ से बात कर समस्या का समाधान कराया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में प्रिंस लोहट, सुरेश राणा, राजेंद्र यादव, कुलदीप सैनी, संजीव कुमार, रामकुमार आदि शामिल रहे।