परशुराम चैक पर हवन यज्ञ व पूजा आयोजित


 हरिद्वार। भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पंडित गौरव कौशिक के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने पुराना रानीपुर मोड़ स्थित परशुराम चैक पर हवन यज्ञ व पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया। जयंती के उपलक्ष्य में परशुराम चैक पर भव्य सजावट की गयी। इस अवसर पर पंडित गौरव कौशिक ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा समाज का मार्गदर्शन कर धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में योगदान किया। श्री हरि के छठें अवतार भगवान परशुराम ब्राह्मण समाज के आराध्य तथा पराक्रम के कारक और सत्य के धारक हैं। सत्य की रक्षा के लिए भगवान परशुराम का संघर्ष सभी को प्रेरणा देता है। उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में सहयोग करें। पंडित गौरव कौशिक ने कहा कि युवा वर्ग को नशे से दूर रहकर पाश्चात्य संस्कृति का त्याग कर भारतीय संस्कृति को अपनाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार की गरिमा को बचाने के लिए नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक लगायी जाए। इस अवसर पर साजन शर्मा, मोहित शर्मा, आरडी शर्मा, करण पंडित, मनोज शर्मा, राहुल शर्मा, शुभम शर्मा, कपिल शमार्, विष्णु शर्मा, अखिल शर्मा अंकुर शर्मा आदि मौजूद रहे।