शांतिकुन्ज प्रमुख पर झूठा आरोप लगाने के आरोप मे एक गिरफ्रतार

 हरिद्वार। शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पण्ड्या पर युवती से झूठा आरोप लगवाने के मामले नगर कोतवाली पुलिस ने गोरखपुर उत्तर प्रदेश से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को हरिद्वार लाकर कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। बताते चले कि छत्तीसगढ़ की एक युवती ने मई 2021 में शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पण्ड्या और उनकी पत्नी शैल बाला के खिलाफ दिल्ली के विवेक विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था। दिल्ली मे एफआईआर दर्ज होने के बाद मामला हरिद्वार ट्रांसफर होने पर पुलिस ने छानबीन की तो आरोप गलत निकले और पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी। लेकिन कोर्ट ने दोबारा मामले की छानबीन के आदेश दिए। इस पर पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की तो उसने बताया कि शांतिकुंज के पूर्व सेवादार मनमोहन आदि ने उस पर दबाव बनाते हुए झूठे आरोप लगवाए थे। तब पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित मनमोहन को गिरफ्तार किया था। मनमोहन के साथी हरगोविन्द गुप्ता निवासी मोहनलालपुर थाना तिवारीपुर जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश और तोषण साहू निवासी परसदा थाना नांरग जिला रायपुर छत्तीसगढ़ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट लिए थे। पुलिस टीम ने आरोपित हरगोविन्द गुप्ता को गोरखपुर के ग्राम तरकुलहा से गिरफ्तार कर लिया। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत के अनुसार आरोपी को हरिद्वार लाकर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। दूसरे आरोपी की तलाश चल रही है।