शिव शक्ति सेवा समिति ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

 


हरिद्वार। सामाजिक संस्था शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा सिडकुल स्थित होटल जैस्मीन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एम्स ऋषिकेश ब्लड बैंक व मां गंगा ब्लड बैंक के सहयोग से शिविर में दौ सौ यूनिट रक्त एकत्र हुआ। समिति की और से आयोजित किए गए सातवें रक्तदान शिविर का समिति के पदाधिकारियों व उद्योगपति हरेंद्र गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। दौरान समिति के अध्यक्ष दवेंद्र शर्मा ने कहा कि सातवें रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर औद्योगिक क्षेत्र के अधिकारियों, कर्मचारियों व समिति के सदस्यों ने रक्तदान किया। औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों को कभी भी आपात स्थिति में रक्त की आवश्यकता हो सकती है। ऐसे में बड़े पैमान पर रक्तदान किया जाना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त का संचार होता है। शिव शक्ति सेवा समिति के सदस्य लगातार रक्तदान करते रहते हैं। अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर अवश्य आयोजित होने चाहिए। रक्त की कमी को दूर करने में शिविर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए रक्तदान अवश्य करें। सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए पिछले आठ वर्षो से मलिन बस्तियों में शिक्षा, मेडिकल सुविधाएं एवं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का कार्य भी किया जा रहा है। उद्योगपति हरेंद्र गर्ग ने कहा कि शिव शक्ति सेवा समिति सामाजिक क्षेत्र में बेहतर प्रयास कर रही है। किसी के प्राणों की रक्षा आप कर सकते हैं। आपके द्वारा दिया गया रक्त जीवन रक्षा का साधन बनता है। रक्तकोष की कमी को मिलजुल कर रक्तदान करने से ही दूर किया जा सकता है। इस अवसर पर सुयश वालिया,रंजीत टिबरीवाल,संदीप श्रीवास्तव,ममता सेंगर,पवन अग्रवाल,राजीव रंजन,नवीन अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह, संदीप सिंगला इत्यादि मौजूद रहे।