परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन


 हरिद्वार। बैरागी कैंप स्थित श्री ब्राह्मण परशुराम धर्मशाला समिति के तत्वाधान में ब्राह्मण शिरोमणी भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज के शिष्य महंत संजयदास महाराज ने बताया कि शनिवार से आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश भर से ब्राह्मण समाज के लोग सम्मिलित होंगे। महंत संजय दास महाराज ने बताया कि श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज की अध्यक्षता में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित अनेक गणमान्य लोग सम्मिलित होंगे। तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान धार्मिक अनुष्ठानों सहित संत सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। महंत संजय दास महाराज ने परशुराम धर्मशाला की स्थापना के लिए ब्राह्मण परशुराम धर्मशाला समिति के अध्यक्ष पवन शर्मा व उनके साथियों को बधाई देते हुए कहा कि धर्मशाला की स्थापना होने से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को आश्रय उपलब्ध होगा। ज्ञानवापी मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में महंत संजय दास महाराज ने कहा कि जो तथ्य सामने आ रहे हैं। उनके आधार पर उन्हें पूरा विश्वास है कि अदालत का फैसला हिंदुओं के पक्ष में आएगा। महंत हेमंतदास व महंत रामदास महाराज ने कहा कि जन-जन के आराध्य भगवान विष्णु के अवतार भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष्य मे आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में हरियाणा, दिल्ली, यूपी सहित विभिन्न प्रांतों से हजारों की संख्या में शामिल होने वाले श्रद्धालु संतों के सानिध्य में धर्म सेवा व जनसेवा का संकल्प लेंगे। श्री ब्राह्मण परशुराम धर्मशाला समिति के अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि धर्मशाला के निर्माण में सहयोग करने वालों के पितरों की शांति के लिए श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन भी कराया गया है। जिसमें प्रतिदिन श्रद्धालु कथा श्रवण का लाभ ले रहे हैं। इस अवसर पर कथा व्यास महंत अंकित दास,महंत लंकेश दास,महंत विष्णु दास,महंत रघुवीर दास,महंत बिहारीशरण,महंत निर्मल दास,समाजसेवीओमकार जैन,जयभगवान आदि मौजूद रहे।