चोरी की बाईक समेत चार गिरफ्तार

 


हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने आईटीसी कंपनी के गेट से मोटर साईकिल चोरी मामले में चोरी की मोटरसाईकिल के साथ चार युवकों को गिरफ्तार कर किया है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल के अनुसार ललित कुमार निवासी रानीमाजरा थाना पथरी ने आईटीसी कंपनी के गेट से मोटरसाईकिल चोरी कर लिए जाने के संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर महेन्द्रा चैक से चार युवकों कुलदीप कुमार, रविन्दु कुमार, अमन कुमार व विपिन कुमार निवासी बिजनौर उ.प्र. को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गयी बाईक बरामद कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में थाना प्रमोद उनियाल,एसआई अजय कृष्ण, कांस्टेबल जितेंद्र रावत,गजेन्द्र, विजय नेगी व सुनील तोमर शामिल रहे।