हरिद्वार। साधु बेला पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास महाराज ने कहा है कि श्रद्धालु भक्तों की लगातार बढ़ती भीड़ के दबाव के कारण चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में श्रद्धालु भक्त संयम बरतें और चार धाम यात्रा को लेकर जल्दबाजी ना करें। भूपतवाला स्थित साधुबेला आश्रम में प्रैस को जारी बयान में आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास महाराज ने कहा कि चार धाम यात्रा अभी लंबे समय तक जारी रहेगी। श्रद्धालु भक्त भीड़ कम होने पर ही यात्रा को सुचारू करें। जिससे उन्हें किसी भी कठिनाई का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार लगातार चारधाम यात्रा को लेकर सतर्कता बरत रही है और किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना श्रद्धालुओं को ना करना पड़े। इसका भी ध्यान रखते हुए बिना पंजीकरण के यात्रियों को लौटाया जा रहा है। प्रत्येक श्रद्धालु भक्त को इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि नियम और कानून के हिसाब से ही चार धाम यात्रा पर आएं। छोटी सी गलती भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है। क्योंकि सड़क धंस जाने से अथवा सड़क पर मलबा आ जाने से कई बार रास्ते बाधित हो जाते हैं और श्रद्धालु यात्रियों की गाड़ियां पहाड़ी के किनारे ही खड़ी रहती हैं। इस को ध्यान में रखते हुए भी श्रद्धालु भक्त सतर्कता बरतें। उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थिति और श्रद्धालु भक्तों की आस्था उन्हें भगवान की ओर खींच लाती है। भगवान भोलेनाथ सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। अपने और अपने परिवार की सुरक्षा सभी को करनी चाहिए।
चारधाम यात्रा को लेकर सतर्कता बरतें श्रद्धालु-आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास