प्लास्टिक के गोदाम लगी आग की चपेट मे ट्रक भी स्वाहा,जनहानि नही


 हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त सलेमपुर क्षेत्र स्थित प्लास्टिक का सामान बनाने वाली एक फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गयी। प्लास्टिक के सामान से लदा एक ट्रक भी आग की चपेट में आ गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है। गनीमत रही कि आग फैक्ट्री से स्टे निजी विद्यालय तक नहीं पहुंची वरना बड़ा हादसा हो सकता था। विद्यालय में साढ़े तीन सौ छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। आग लगने के दौरान सबसे पहले सभी बच्चों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। आग लगने का कारण ट्रक का बिजली की लाइन से टच हो जाना बताया जा रहा है। ट्रक में आग फैक्ट्री से करीब दो सौ मीटर पहले लग गई थी। ट्रक चालक को प्लास्टिक फैक्ट्री के बीच रास्ते में आग बुझाने के लिए पानी भी नहीं मिला। सिडकुल, मायापुर और सीआईएसएफ की कई गाड़ियों से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गयी। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने तक लाखों रूपए का सामान जलकर राख हो गया। गुरुवार दोपहर सलेमपुर स्थित एक कंपनी से दूसरी कंपनी में प्लास्टिक का तैयार माल लेकर एक ट्रक निकला था। जैसे ही ट्रक राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर धोबीघाट पहुंचा तो बिजली की लाइन से टकरा गया। लाइन से निकली चिंगारी से ट्रक में आग लग गई। राहगीरों ने आग लगने की जानकारी दी। ट्रक चालक ने बिना सोचे-समझे ट्रक को कंपनी के गेट पर लगाकर सबमर्सिबल से पानी डालना शुरू कर दिया। इस दौरान कोई चिंगारी फैक्ट्री में रखे प्लास्टिक के तैयार माल में गिर गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री में काम कर रहे तीन कामगारों और ट्रक चालक ने भाग कर अपनी जान बचाई। सीएफओ नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने आगू पर काबू पा लिया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।