अवैध खनन के मामले मे दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज,टैªक्टर ट्राॅली सीज
हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे दो लोगों ने पुलिस की रेड होने पर ट्रैक्टर ट्राली दौड़ा लिए। पीछा करते हुए गैस प्लांट चैकी पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्रालियों का पकड़कर सीज कर दिया। साथ अवैध खनन के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रानीपुर क्षेत्र में बरसाती नदी में अवैध खनन बड़े पैमाने पर होता है। गैस प्लांट चैकी प्रभारी अशोक सिरसवाल को गुरुवार सुबह सूचना मिली कि बरसाती नदी में अवैध खनन हो रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि अवैध खनन कर रहे गांव सलेमपुर निवासी राव गुड्डू तथा राव सलमान ने अपने ट्रैक्टर ट्रालियां दौड़ा लिए। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन जब पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रालियां पकड़ीं तब कोई उनके हत्थे नहीं चढ़ा। न ही ट्रालियों में अवैध खनन सामग्री थी। पुलिस की माने तो पीछा करने के दौरान अवैध खनन सामग्री को कहीं गिरा दिया गया। चैकी प्रभारी अशोक सिरसवाल ने बताया कि ट्रालियों से अवैध खनन में प्रयुक्त फावड़े भी बरामद हुए हैं। ट्रालियों से खनन के अवशेष मिट्टी के रूप में मिले हैं। अवैध खनन के आरोप में राव गुड्डू तथा राव सलमान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।