रेलवे कर्मचारियो को दिया जा रहा शिष्टाचार का प्रशिक्षण
हरिद्वार। मिशन रेलकर्म योगी अभियान के तहत रेलवे के फ्रंट लाइन स्टाफ को शिष्टाचार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण हरिद्वार रेलवे स्टेशन परिसर में 16 मई से शुरू किया गया। जिसमें रेलवे के कर्मचारियों को 20-20 के समूह में यात्रियों के प्रति सर्वशिष्टता और सद्भाव को बनाए जाने संबंधी बातें बताई जा रही हैं। मास्टर ट्रेनर वाणिज्य पर्यवेक्षक सतीश चमोला, कनिष्क भारती ऑडियो व वीडियो के माध्यम से रेलवे के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं। शिविर में रेल यात्रियों की समस्याओं के समाधान को लेकर कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग, पार्सल, रिजर्वेशन आदि के समय रेल यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार व उनकी समस्याओं के समाधान के लिए रेल कर्मचारियों को प्रेरित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में अश्वनी कुमार,बीएस रावत,स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह, ताराचंद्र शर्मा,दुर्गेश खन्ना, मोहित,नितिका,आकाश कश्यप आदि मौजूद रहे।