जीरो जाने मे बिना सवारी दौड़ रहे दो आॅटो रिक्शा सहित आठ वाहन सीज

 हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने जीरो जोन में सवारी उतारने के बाद भी अंदर घूम रहे दो ऑटो रिक्शा और छह ई रिक्शा पकड़ते हुए उसे सीज कर दिए। कोतवाली पुलिस का दावा है कि इस तरह का अभियान नियमित तौर पर जारी रहेगा। यात्रा सीजन मे इन दिनों जीरो जोन में ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा एवं साइकिल रिक्शा की भरमार है। हालात इस कदर खराब है कि इस मार्ग पर पैदल चलना भी दूभर हो रहा है। कई बार पुलिस के संरक्षण में जीरो जोन में इनके संचालन के आरोप आए दिन लगते रहते हैं। आरोप है कि जीरो जोन में दौड़ने वाले यह ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा एवं साइकिल रिक्शा श्रद्धालुओं पर्यटकों से मनमाना किराया वसूलते हैं। इसी के मददे्नजर मंगलवार को नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत की अगुवाई में पुलिस ने अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने जीरो जोन मे अवैध रूप से दौड़ रहे दो ऑटो रिक्शा पकड़ लिए, जिसके बाद छह ई रिक्शा पकड़ लिए गए। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत के अनुसार जब्त सभी वाहन सीज कर दिए गए हैं। पुलिस की ओर से अवैध रूप से दौड़ने वाले इस तरह के वाहनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।