हरिद्वार। सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर मिल रही शिकायतों के निराकरण के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएल शाह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में एल-1 अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा निगम, अल्पसंख्यक कल्याण, पेयजल निगम, कृषि, खाद्य आपूर्ति, ग्रामीण निर्माण, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण, समाज कल्याण, शिक्षा सहित सभी विभागों में सीएम पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के सम्बन्ध में अधिकारियों से वर्तमान में स्थिति की जानकारी ली गई। इस दौरान अपर जिलधिकारी प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्दी ही सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा की जाएगी। विभाग से संबंधित जो शिकायतें दर्ज हैं उनका निराकरण तीन दिन के भीतर किया जाए और अनुपालन आख्या उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चैहान, एसडीएम भगवानपुर बृजेश कुमार तिवारी, एएसडीएम रुड़की विजयनाथ शुक्ल, समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, अधिशासी अभियंता जल संस्थान मदन सेन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायतो का निस्तारण तीन दिन मे करे