सफाई कार्य में ठेका प्रथा समाप्त कर सीधी भर्ती की जाए-मितवा भंवर


 हरिद्वार। भारतीय वाल्मीकि दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मितवा भंवर ने मुख्य नगर आयुक्त कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर हटाए गए मौहल्ला स्चछता समिति में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को वापस बहाल करने की मांग जनपद के सभी गांवों में पांच-पाचं सफाई कर्मचारी नियुक्त करने की मांग की है। साथ ही ठेका प्रथा समाप्त कर सफाई कार्य में वाल्मीकि समाज वरीयता दिए जाने की मांग भी की है। मितवा भंवर ने कहा कि जिन परिवारों को स्वच्छकार योजना का लाभ नहीं मिला है। उन परिवारों को आर्थिक मदद अथवा सरकारी नौकरी दी जाए। सभी नगर निकायों, नगर पंचायतों में सफाई कार्य में ठेका प्रथा समाप्त की जाए। सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान के साथ पी.एफ.ईएसआई की सुविधा दी जाए। कर्मचारियों व विभाग के बीच से ठेकेदार को हटाकर निकायों द्वारा सीधी भर्ती की जाए। इससे ठेकेदारों को दी जाने वाली कमीशन की राशि बचेगी। जिसे सफाई कर्मचारियों को दिया जाए। पर्याप्त वेतन व सुविधाएं मिलने से कर्मचारी लगन व मेहनत से कार्य करेंगे। साथ निकायों में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित किया जाए और सुलभ शौचालयों वाल्मीकि समाज के व्यक्ति को ही सफाई कर्मचारी के तौर पर तैनात किया जाए।