शिवालिक नगर पालिका व भेल के मध्य विकास के कई मुद्दों पर बनी सहमति

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे जल्द कार्ययोजना जारी करने का आश्वासन



हरिद्वार।  शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के संयोजन में भेल रानीपुर से संबंधित जनहित के विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई मुद्दों पर भेल ने शीघ्र कार्ययोजना बनाए जाने पर सहमति प्रदान की। बैठक में पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा मुख्य रूप से नगरपालिका क्षेत्र व भेल उपनगरी के ठोस अपशिष्ट के वैज्ञानिक प्रबंधन एवं निस्तारण हेतु भूमि की उपलब्धता, चिन्मय डिग्री कॉलेज के सामने लग रहे अवैध बाजार को हटाने, क्षेत्र में ट्रैफिक व भीड़ की समस्या को देखते हुए शिवालिक नगर मुख्य मार्ग के चैड़ीकरण, सामुदायिक केंद्रों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए उनका हस्तांतरण,टिहरी विस्थापित कॉलोनी को रानीपुर कोतवाली के सामने भेल मध्य मार्ग से जोड़नी वाली सड़क का निर्माण व चैड़ीकरण,सुभाष नगर क्षेत्र की जल समस्या को दूर करने के लिए वहां पानी की टंकी व ट्यूबवेल बनाए जाने हेतु जमीन की की एनओसी प्रदान करने,पी.एस.सी व सुभाषनगर को जोड़ने वाला भेल मार्ग को ठीक कराने तथा वहां नियमित सफाई कराने, सुभाष नगर वैकल्पिक मार्ग को खोलने, भेल मध्य मार्ग पर सेक्टर 4 से सेक्टर 1 तक के सभी मुख्य चैराहों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चैराहों को छोटा करने तथा उनका डिजाइन परिवर्तन करने, आवारा पशुओं खासकर गोवंश की सेवा व उपचार हेतु कांजी हाउस को देने तथा बागेश्वर मंदिर बागोवाले देवता को जाने वाले मार्ग के निर्माण तथा उस क्षेत्र में गुर्जरों के कब्जे को हटाए जाने आदि प्रस्ताव रखे गए। जिलाधिकारी ने इन सभी प्रस्तावों को व्यापक जनहित एवं नागरिकों की सुविधाओं हेतु महत्वपूर्ण प्रस्ताव मानते हुए भेल को तत्काल कार्ययोजना तैयार कर धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। भेल के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चंद्र झा ने जिलाधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि भेल के अधिकार क्षेत्र में जो भी कार्य किया जाना संभव है, उस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बैठक के बाद अपनी टीम के साथ क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया। बैठक में विधायक आदेश चैहान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, भेल के मानव संसाधन महाप्रबंधक नीरज दबे, टाउनशिप प्रभारी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अंकित राणा के अलावा अन्य कई प्रशासनिक अधिकारी, कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।