वरिष्ठ नागरिकों ने की राशन प्राप्त करने मे आ रही कठिनाईयों को दूर करने की मांग


 हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रतिनिधिमण्डल ने जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन देकर बायोमीट्रिक प्रणाली के चलते वरिष्ठ नागरिकों को राशन प्राप्त करने में आ रही कठिनाईयों को दूर करने की मांग की है। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह ने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए बायोमीट्रिक प्रणाली लागू की है। लेकिन वरिष्ठ नागरिकों के हाथ की उंगलियों के निशान न मिलने से पात्र उपभोक्ताओं को भी खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के हाथों के निशान समतल हो गए हैं। जिससे लगभग 90 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों के परिवार सरकारी खाद्यान्न से  वंचित हो रहे हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए प्रार्थना पत्र द्वारा सत्यापन का विकल्प दिया गया है। बार-बार प्रार्थना पत्र दिया जाना उचित नहीं है। संगठन का निवेदन है कि ऐसे वरिष्ठ नागरिक उपभोक्ताओं का सत्यापन बायोमेट्रिक आंखों की प्रणाली द्वारा या सत्यापन होने के बाद राशन कार्ड पर भविष्य मैं खाद्य उपलब्धता के लिए अनुमति प्रदान करने का विकल्प दिया जाए। प्रतिनिधि मंडल में पी.सी.धीमान, बाबूलाल सुमन, विद्यासागर गुप्ता, आर.के. शर्मा, रामबल शर्मा, श्याम सिंह आदि शामिल रहे।