जिमखाना व एसआई क्रिकेट एकेडमी के बीच होगा फाईनल

 


हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित पांचवे सीनियर जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में शनिवार को जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के बीच खेले गए पहले सेमिफाईनल में जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने प्रकाश स्पोर्टर्स एकेडमी को 125 रन से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 233 रन बनाए। जिसमें अजय कुमार ने 76,मान राणा ने 23,कार्तिक दीक्षित ने 33 व हिमांशु भारद्वाज ने 35 रन का योगदान किया। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी की और से गेंदबाजी में शुभम सैनी व मयंक चैधरी ने 2-2, प्राण पी.गोस्वामी, कैफ व करणपाल ने 1-1 विकेट लिया। जिमखाना क्रिकेट एकेडमी के 233 रन के स्कोर के जवाब में प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी टीम 28.1 ओवर में 108 रन बनाकर आउट हो गयी। जिसमें दिव्यांश चैहान ने 19, विमल कुमार ने 16, विशाल सैनी ने 24 रन बनाए। जिमखाना की और से गेंदबाजी में रोनित कश्यप ने 4, गौरव ने 3, अमनदीप पवार व कार्तिक दीक्षित ने 1-1 विकेट लिया। एसआई क्रिकेट एकेडमी व आॅलराउंडर क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए दूसरे सेमिफाईनल मैच में एसआई क्रिकेट एकेडमी ने रोमांचक मुकाबले में आॅलराउंडर क्रिकेट एकेडमी को एक रन से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते साई क्रिकेट एकेडमी ने 48 ओवर में 212 रन बनाए। जिसमें लवलीत तांगड़ी ने 85 व ओजस पांडे ने 21 रन का उल्लेखनीय योगदान किया। आॅलराउंडर क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी में मौहम्मद शोएब ने 3, लव कांबोज ने 2, बाबूराम, देवांश शर्मा व राहुल डी.नाह ने 1-1 विकेट लिया। 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आॅलराउंडर क्रिकेट क्लब की टीम 50 ओवर में 211 रन ही बना सकी। जिसमें मनीष भट्ट ने 65, लवीश कुमार ने 25, प्रतीक जुयाल व देवांश शर्मा ने 22-22 व रजत परमार ने 37 रन बनाए। एसआई क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में वासुदेव एस.सैनी व लवलीत तांगड़ी ने 3-3, अर्जुन कसेरिया ने 2 व रोहित कुमार ने 1 विकेट लिया। मैच के अंपायर राहुल गुप्ता, वसीम अहमद, अजय वैद व विनय कुमार रहे। स्कोरिंग अग्रिम शर्मा व स्वतंत्र कुमार ने की। इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन आॅॅफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार,सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल,आॅब्जर्वर चंद्रमोहन बड़थ्वाल,कुलदीप सिंह,चयनकर्ता शिव नारायण सिंह व आलोक पांडे,एसएन गोयल, अंकित मेहंदीरत्ता,कमल, चिराग कथूरिया आदि मौजदू रहे।