धूमधाम से मनाया गया पतंजलि विवि का बार्षिकोत्सव

 


हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय का वार्षिकोत्सव मंगलवार को विवि के सभागार में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बाबा रामदेव और कुलपति आयुर्वेद आचार्य बालकृष्ण ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। बाबा रामदेव ने कहा कि विकल्परहित संकल्प और अखण्ड-प्रचण्ड पुरुषार्थ से आप अपने उच्चतम लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। आचार्य बालकृष्ण ने विद्यार्थियों को उन्नति के पथ पर सदैव अग्रसर रहने का शुभाशीष दिया। उन्होंने कहा कि उन्नति के लिए प्रयास न करना ही अवनति है। आपके द्वारा किया गया उपक्रम आपको उन्नति ही दिलाएगा। प्रति-कुलपति प्रो0 महावीर अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी अनुशासन व समय की महत्ता का पालन कर जीवन के उच्च लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। अभ्युदय सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें सामूहिक गायन, एकल गायन, सामूहिक नृत्य व पोस्टर प्रदर्शन प्रमुख थे। कार्यक्रम में राष्ट्रवाद, भारतीय संस्कृति, राष्ट्र की अखंडता, सेना के शौर्य जैसे भावपूर्ण प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं। पतंजलि वार्षिकोत्सव अभ्युदय-2022 की ट्रॉफी बीपीइएस, बीएससी विज्ञान एवं पीजी डिप्लोमा के छात्र और छात्राओं को प्राप्त हुई। इस कार्यक्रम में साध्वी देवप्रिया,डॉ. नरेन्द्र सिंह, अंशु, पारूल, परमार्थदेव देव,डॉ.प्रवीण पुनिया,प्रो.केएनएस यादव,वीसी पाण्डेय,प्रो.वीके कटियार, डॉ. निर्विकार सहित विभिन्न विभागों के समन्व्यक एवं समस्त प्राध्यापकगण मौजूद रहे।