काॅस्टेबल की पत्नी की जगह दूसरी युवती पहुची लम्बी कूद मे,आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। अब तक प्रतियोगी परीक्षाओं मे प्रतियोगी के स्थान पर दूसरे के द्वारा परीक्षा देने का मामला सामने आता रहा है,अब जिला पुलिस लाइन कैंपस में चल रही भर्ती में एक कांस्टेबल की पत्नी की जगह दूसरी युवती के लंबी कूद लगाने का मामला सामने आया है। लंबी कूद के तीसरे चरण में खुद कूदने पहुंची सिपाही की पत्नी को सीओ निहारिका सेमवाल ने संदेह होने पर पकड़ लिया। डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर कांस्टेबल की पत्नी के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कर उसके स्थान पर लंबी कूद में शामिल होने वाली युवती की तलाश तेज कर दी है। जिला पुलिस लाइन में दमकल महकमे में महिला कांस्टेबल के लिए निकली भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा देने रोजाना 400 महिला अभ्यर्थी पहुंच रही हैं। मंगलवार को रोजाना की तरह भती प्रक्रिया जारी थी, इसी दौरान भर्ती बोर्ड में शामिल सीओ निहारिका की नजर लंबी कूद के तीसरे चरण में कूद रही एक महिला अभ्यर्थी पर पड़ी। उन्हें संदेह हुआ कि उस अभ्यर्थी के नंबर पर पिछले दो चरण में शामिल होने वाली युवती कोई दूसरी थी। उन्होंने उसे किनारे पर खड़ा कर जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तब हकीकत सामने आई। दो चरण में लंबी कूद में उसकी जगह कोई दूसरी युवती शामिल हुई थी। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी डीआईजी डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत को दी। डीआईजी ने तुरंत एक्शन लेते हुए कांस्टेबल की पत्नी के खिलाफ थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। इसके बाद कांस्टेबल गुरमीत सिंह की तरफ से आरोपी महिला अभ्यर्थी अंजुम ज्यारा पत्नी असलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। डीआईजी ने बताया कि कूद में शामिल हुई दूसरी युवती के संबंध में आरोपी महिला से पूछताछ कर रहे हैं, जिसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।