धक्कामुक्की और विरोध के बीच अतिक्रमण के खिलाफ जेसीबी तीसरे दिन भी जमकर गरजी

 


हरिद्वार।  अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त टीम का अभियान शुक्रवार को भी तीसरे दिन भी जारी रहा। तीसरे दिन यह अभियान हरकी पैड़ी से खड़खड़ी तक चला। धक्कामुक्की और विरोध के बीच अतिक्रमण के खिलाफ जेसीबी मशीन तीसरे दिन भी जमकर गरजी। जबकि इस दौरान व्यापारियों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई। सीओ सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। उतरी हरिद्वार में तीसरे दिन शुक्रवार को जमकर चला बुलडोजर, पांच दिन पुर्व अतिक्रमण हटाने के प्रसाशन के ऐलान के बाद दोपहर में प्रसाशन ने सुखी नदी से अपना अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। सुबह व्यापारियों को स्वत अतिक्रमण हटाने के लिए प्रसाशन द्वारा कहा गया, जिसके फलस्वरूप अधिकतर व्यापारियों ने अपना समान नाले से पीछे हटा लिया था। किंतु तीन दिन पुर्व अपना सामान हटाने के ब्हाटसप पर मैसज देनेवाले भीम गोडा व्यापार मण्डल के यहां मंत्री स्वयं ही पीले पंजे के शिकार हो गये। दरसल आज सुबह जब प्रसाशन की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए भीम गोडा पहुची तो स्थानिक व नगर व्यापार मण्डल के व्यापारी नेताओ का जमबाडा श्रैत्र मे लगना शुरू हो गया। भीम गोडा से खडखडी की तरफ अतिक्रमण हटाने की शुरुआत के साथ ही व्यापारियों व प्रसानिक अधिकारियों के बीच नोक झोक के साथ अतिक्रमण हटाने अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारी नेता गौरव सचदेवा ने प्रसाशन पर भेदभाव पूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है प्रसाशन ने जानबूझकर मेरा छज्जा तोडा है जबकी सडक पर कुर्सी लगाकर अतिक्रमण करनेवाले दुकान दारा को छोड़ दिया गया है। इस अवसर पर व्यापारी नेता कमल ब्रजवासी,जंसवत थरेजा,विकास शर्मा,अनुज गुप्ता, हरीश मलहोत्रा,अरहंत जैन, बल कैश राजोरिया,भाजपा पार्षद अनिल बषिष्ठ, नव नियुक्त शहर व्यापार मण्डल अध्यक्ष पारसर, आदि अनेक व्यापारी नेता मौके पर मौजूद थे।