विधायक रवि बहादुर ने लघु सिंचाई विभाग को दिए नलकूप लगवाने के निर्देश

 


हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में खेती के लिए पानी उपलब्ध नहीं होने से किसानों को आ रही समस्याओं को देखते हुए स्थानीय विधायक रवि बहादुर ने लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जल्द नलकूप लगाने के निर्देश दिए। ज्वालापुर स्थित विधायक कैंप कार्यालय पर नलकूप खंड के अधिकारियों अधिशासी अभियंता सुरेश पाल, सहायक अभियंता महिपाल सिंह नेगी और जेई रविंद्र धीमान के साथ बैठक में विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लालवाला खालसा, खेड़ी शिकोहपुर, आसफनगर, बंदरजुड आदि में सिंचाई के साधन नहीं हैं। जिससे किसानों को बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि 2013-14 के सर्वे के माध्यम से जो डार्क जोन बनाए गए थे। उनका दोबारा सर्वे नहीं किया गया। जिसके कारण सिंचाई के लिए नलकूप नहीं लगाए गए। नलकूप नहीं होने से खेती के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। इसके अलावा पुराने नलकूप के मेंटेनेंस के लिए विभाग के पास पैसा नहीं है। डार्क जोन के कारण नाबार्ड पैसा नही दे रहा और इन दिनों कृषि के लिए पानी की बहुत आवश्यकता है। विभाग निजी खर्चे पर नलकूप लगाने की बात कर रहा है। जबकि नलकूप सरकार को लगवाने चाहिए। नलकूप खंड के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसानों की परेशानियां जल्द से जल्द दूर की जाए। इस संदर्भ में विधानसभा में भी प्रश्न उठाया जाएगा।