तेज हवाओं के साथ बारिश होने से मौसम हुआ खुशगवार
हरिद्वार। मंगलवार शाम तेज हवाओं के साथ आयी जोरदार बारिश से मौसम खुशगवार हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के बीच अंधेरा छा जाने से धर्मनगरी में दिन में ही रात जैसा नजारा देखने को मिला। पिछले कई दिनों से तपिश झेल रहे लोगों ने घरों से बाहर निकलकर बारिश का खूब आनंद भी लिया। मौसम के अचानक करवट बदलने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। वहीं तेज हवा चलने से भेल,कनखल, उत्तरी हरिद्वार, मध्य हरिद्वार आदि इलाकों में पेड़ व होर्डिंग आदि उखड़ने से परेशानी का सामना भी करना पड़ा। सड़कों पर अंधेरा छा जाने की वजह से वाहन चालकों को दिन में ही लाईट जलाकर वाहन चलाने पड़े। तेज बारिश के चलते भगत सिंह चैक पर रेल पुलिया के नीचे पानी भरने से भेल,रोशनाबाद, ज्वालापुर की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया था। आखिरकार मंगलवार सायंकाल भीषण गर्मी के बीच आंधी तूफान के बाद हुई बारिश ने लोगों को बहुत बड़ी राहत दे दी। हरिद्वार में गर्मी और लू के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया था। बारिश होने से राहत मिलने के साथ ही मौसम खुशगवार हो गया है। बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव भी हो गया। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। उधर, आंधी तूफान से भेल मार्ग, तहसील परिसर, कनखल और लाटोवाली समेत कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। इस बार हरिद्वार शहर में तापमान अप्रैल में ही 40 डिग्री पहुंच गया था। जिस कारण दोपहर के समय बाजार सूने चल रहे थे। लोगों को अपना मुंह ढककर निकलना पड़ रहा था। चिलचिलाती धूप में लोग घरों से बाहर निकलने को बच रहे थे। मंगलवार सुबह से ही आसमान में हल्के बादल आने शुरू हो गए थे। शाम के समय तेज आंधी के साथ जमकर पानी बरसा। आंधी तूफान के कारण कुछ समय के लिए शहर में बिजली भी गुल रही।