बैरागी कैंप में कूड़ा डाले जाने पर रोक लगाने की मांग


 हरिद्वार। सामाजिक सेना महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी आरती कश्यप व प्रदेश अध्यक्ष सविता अग्रवाल ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर संत बाहुल्य क्षेत्र बैरागी कैंप में कूड़ा डालना बंद कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सविता अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम द्वारा कनखल क्षेत्र से कूड़ा इकठ्ठा कर बैरागी कैंप में डंप किया जा रहा है। कूड़े से उठने वाली असहनीय दुर्गन्ध से बैरागी कैंप में रहने वाले संतों व लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है। लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए बैरागी कैंप में कूड़ा डाले जाने पर रोक लगायी जाए। प्रदेश प्रभारी आरती कश्यप ने कहा कि कनखल क्षेत्र में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। छोटी उम्र के युवा स्मैक जैसे नशे के आदी हो रहे हैं। नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए भी तत्काल कदम उठाए जाएं। ज्ञापन सौंपने वालों में सविता, सावित्री, गीता, पिंकी, स्कमणी, शीतल, उमेश कुमार, पूनम, अनिल कपूर आदि शामिल रहे।