ट्रैफिक वालंटियर धर्मेन्द्र विश्नोई ने यातायात पुलिस के साथ किया ट्रैफिक संचालन


 हरिद्वार। यातायात संचालन में जनसहभागिता बढ़ाने और आमजन को जागरूक करने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत ट्रैफिक वालंटियर धर्मेन्द्र विश्नोई व राजकुमार ने यातायात पुलिसकर्मियों के साथ चण्डी चैक मार्ग पर यातायात संचालन में सहयोग किया। इस दौरान मार्ग पर कार खराब होने पर वाहन स्वामी को मदद पहुंचाते हुए कार को भी धकेला। धर्मेन्द्र विश्नोई ने कहा कि चारधाम यात्रा प्रारम्भ हो चुकी है। हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सुगमता से हो सके। मार्ग पर जाम ना लगे। इसी उद्देश्य के साथ ट्रैफिक वालंटियर जगह-जगह अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। यातायात पुलिसकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य वालंटियर भी नियत स्थानों पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। चण्डी पुल, हरकी पैड़ी हाईवे मार्ग पर वाहनों की भीड़ लगी रहती है। जिसके चलते कई बार जाम की स्थिति से निपटना पड़ता है। उन्होंने आम जनमानस से भी अपील करते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में अपनी सहभागिता अवश्य करें।