अंतर्राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी हरिद्वार की मुस्कान सिद्दकी


 हरिद्वार। एमडीसी डांस एकेडमी की कोरियोग्राफर मुस्कान सिद्दकी जून में नेपाल में आयोजित की जा रही इंटरनेशन डांस चैम्यिनशिप में प्रतिभाग कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हरिद्वार व उत्तराखण्ड का नाम रोशन करेंगी। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए मुस्कान सिद्दकी ने बताया कि वे नाॅर्थ इंडिया डांस चैम्पियनशिप में नेशनल लेवल पर क्वालिफाई कर चुकी हैं और 17 जून को नेपाल के काठमांडू में होने वाली इंटरनेशनल डांस चैम्पियनशिप में भाग लेंगी। मुस्कान ने कहा कि उन्हें अपने आप पर पूरा भरोसा है और देश का नाम रोशन कर लौटेंगी। उन्होंने बताया कि वे मिस यूके 2022, टीवी रियल्टी शो हिट द फ्लोर,डांस दीवाने के सेमिफाईनल, डांस पाईव सेमिफाईनल में पहुंचने के साथ इंडियन टैलेंट फाईट के लिए भी सलेक्ट हो चुकी हैं। मुस्कान ने कहा कि उनका लक्ष्य एक सफल कोरियाग्राफर बनना है। इसके लिए वे लगातार कड़ी मेहनत कर रही हैं। इसमें उन्हें परिवार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। पिता एमएच सिद्दकी व माता सीमा सिद्दकी उन्हें लगातार प्रोत्साहित करते हैं। युवा पीढ़ी डांस व माॅडलिंग के माध्यम से अपना कैरियर बना सकती है। शिक्षा के साथ-साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी युवाओं को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। देश व राज्य का नाम रोशन करने में युवाओं को अग्रणी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि नेपाल में अवश्य डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य एवं देश का नाम रोशन करेंगी। गिरीश, अनामिका शर्मा, एडवोकेट बेबी नाज, पूर्व सभासद संजय शर्मा,इरशाद खान,जुनेब बेग,कृति सक्सेना,संतोष भारद्वाज ने मुस्कान सिद्दकी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।