देश का गौरव थे महाराणा प्रताप-चरणजीत पाहवा

 हरिद्वार। भैरव सेना संगठन द्वारा मोहल्ला चैहान स्थित चैहान धर्मशाला में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथीयों व संगठन के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा कि वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप देश का गौरव थे। मातृभूमि की रक्षा के लिए उनका संघर्ष सभी को प्रेरणा देता है। पाहवा ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए तमाम कष्ट झेलने के बावजूद महाराणा प्रताप पीछे नहीं हटे। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने शौर्य के बल पर अकबर की सेना को कई बार धूल चटाई। इस अवसर पर बक्शी चैहान,विक्की चैहान,मुकेश कुमार उर्फ बबलू,संजय मेहरा,अंकुर,धर्मवीर शर्मा,विशाल शर्मा,प्रिंस राजपूत,बिन्नी मिंगलानी,जॉनी प्रजापति, विकास कुमार आदि मौजूद रहे। चरणजीत पाहवा ने बताया कि 19 मई को भैरव सेना संगठन का स्थापना दिवस पुल जटवाड़ा स्थित बालाजी मंदिर पर धूमधाम से मनाया जाएगा।