वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

 हरिद्वार। एसएमजेएन पीजी कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएसन के प्रदेश अध्यक्ष डा. विशाल गर्ग, प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा, मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा. तेजवीर सिंह तोमर, डॉ संजय माहेश्वरी, डॉ सरस्वती पाठक ने किया। इस दौरान पूर्व चैंपियन मधुर अनेजा और शिवानी ने खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई गई। सह खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल ने बताया कि पहले दिन 100 मीटर फर्राटा दौड़ (छात्रा वर्ग) में शिवानी ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय और प्रियंका सेमवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में वंश ने प्रथम, मनीष कुमार ने द्वितीय और राहुल ने तृतीय स्थान पाया। गोला फेंक (छात्र वर्ग) सार्थक नेगी, अभिषेक, सुदामा पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। छात्रा लम्बी कूद में मनीषा ने प्रथम, शिवानी ने द्वितीय और उर्मिला बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डा. तेजवीर सिंह तोमर ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता 10 मई तक चलेगी। इस दौरान डा. सुषमा नयाल, डा.मन मोहन गुप्ता,डा.सरस्वती पाठक,डा. संजय कुमार माहेश्वरी, डा.जेसी आर्य, डा. नलिनी जैन, डा. आशा शर्मा,डा. मोना शर्मा, डा. रेनू सिंह,रीचा मिनोचा,डॉविजय शर्मा,विवेक मित्तल,रिंकल गोयल, वैभव बत्रा,डा.पूर्णिमा सुन्दरियाल, डा.पुनीता शर्मा, डा. रजनी सिंघल आदि शामिल रहे।