21 मई तक आॅनलाईन भरे जाएंगे परीक्षा आवेदन पत्र

 हरिद्वार। एस.एम.जे.एन. काॅलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत बी.ए.,बी.काॅम. तथा बी.एससी.चतुर्थ व षष्टम् सेमेस्टर व एम.ए. तथा एम.काॅम. चतुर्थ सेमेस्टर के मुख्य परीक्षा,बैक पेपर परीक्षा के आवेदन पत्र व परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर लाॅगइन करके भरे जा रहे हैं। छात्र-छात्रा द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र व परीक्षा शुल्क सहित 7 मई से 21 मई भरे जा सकते है। उसके पश्चात उक्त आवेदन पत्र की हार्ड काॅपी महाविद्यालय में 21 मई तक जमा करानी है। मुख्यपरीक्षा प्रभारी डा.मनमोहन गुप्ता ने बताया कि समस्त छात्र-छात्रा विलम्ब शुल्क से बचने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित अन्तिम तिथि से पूर्व ही अपना परीक्षा आवेदन पत्र व परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय तथा काॅलेज में जमा करा दें। डा.गुप्ता ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ काॅलेज का परिचय पत्र, अंकतालिका, परीक्षा शुल्क की रसीद संलग्न करनी अनिवार्य है। उक्त सेमेस्टर का परीक्षा का शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर छात्र-छात्रा स्वयं ही आनलाईन जमा करायेंगे। छात्र द्वारा आवेदन-पत्र की हार्डकाॅपी महाविद्यालय में जमा करने के पश्चात ही महाविद्यालय प्रशासन द्वारा वैरीफाई किया जायेगा। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा.संजय माहेश्वरी ने बताया कि निर्धारित तिथि तक अपना परीक्षा आवेदन पत्र जमा न करने पर समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित छात्र-छात्रा का होगा। इस तिथि के पश्चात् परीक्षा आवेदन पत्र विलम्ब शुल्क के साथ 22 से 26 मई तक भरे जा सकेंगे।