2पार्षद,1सभासद के लिए उपचुनाव 12 जून को,
हरिद्वार। जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया कि जनपद हरिद्वार के नगर निगम, हरिद्वार एवं नगर पालिका परिषद लक्सर के सभासदों एवं सदस्यों के उप निर्वाचन कराये जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड की जारी अधिसूचना द्वारा तात्कालिक प्रभाव से नगर निगम हरिद्वार के वार्ड संख्या-09 ब्रहमपुरी एवं वार्ड संख्या-60 हरिलोक तथा नगर पालिका परिषद, लक्सर के वार्ड संख्या-04 शिवपुरी पूर्वी के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रो में उपचुनाव 12 जून को होंगे,जबकि मतगणना 14जून को होगी। उपचुनाव की धोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता मतगणना समाप्ति तक प्रभावी की जाती है।