18ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्रतार
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने 18 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनो आरोपी मुरादाबाद से स्मैक लेकर सहानरपुर जा रहे थे। मायापुर चैकी प्रभारी संतोष सेमवाल को सूचना मिली कि रामघाट पर दो व्यक्ति खड़े हैं और उनके पास स्मैक है। चैकी प्रभारी ने मामले की सूचना सीओ सिटी शेखर सुयाल को दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनों को रामघाट के पास पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से 18 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वयं को रिजवान उर्फ विशाल निवासी कुतुबशेर और अलीशान निवासी थाना मंडी जिला सहारनपुर बताया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मुरादाबाद से स्मैक लेकर सहानरपुर जा रहे थे। मगर उनके पास किराया खत्म हो गया था। जिसके बाद हरिद्वार में वह कुछ स्मैक को बेचकर किराया इकठ्ठा करने में जुटे हुए थे। कोतवाल राकेंद्र कठैत के अनुसार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।