शोभायात्रा पर पथराव करने वालो के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग
हरिद्वार। भारतीय हिंदूवाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने भगवानपुर क्षेत्र के जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव एवं आगजनी की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहां कि हिंदूओं के धार्मिक कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले धर्मविरोधी व्यक्तियों की तत्काल गिरफ्तारी कर उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड एवं धर्मनगरी हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र में भगवान हनुमान के जन्मोत्सव की शोभायात्रा में धर्मविरोधी तत्वों द्वारा दुस्साहस पूर्ण तरीके से पथराव एवं आगजनी की घटना को अंजाम देकर उपद्रव फैलाने का कार्य किया गया है। यह अक्षम्य है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा में विवाद उत्पन्न करने वाले शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनकी तत्काल गिरफ्तारी कर उन पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर दंड दिया जाना चाहिए। ताकि भविष्य में कोई भी हिंदुओं के धार्मिक कार्य में बाधा डालने का दुस्साहस न कर सके। उन्होंने कहा कि हमारे धार्मिक कार्यों में जो धर्मविरोधी ताकते विध्न डालने कि कुचेष्टा करेंगी उन्हें भारतीय हिंदूवाहिनी मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य करेगी।