स्नान पर्व के दौरान पुलिस व्यवस्था का व्यापारियों ने किया विरोध
हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र के व्यापारियों ने बैसाखी स्नान पर्व पर भीड़ को हरकी पैड़ी की तरफ आने से रोकने के लिए पुलिस व्यवस्था का विरोध किया है। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री संजीव नैयर ने कहा कि यह कारोबार का समय है, लेकिन पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा रखी है। जिससे यात्री बाजारों में नहीं पहुंच पा रहे हैं ऐसे में सीजन में भी दुकानदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे व्यवस्था भी बनी रहे और व्यापार भी चलता रहे। नैयर ने कहा कि इस मामले में शीघ्र ही व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिलेगा। हरिद्वार होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस व्यवस्था करने के बजाए यात्रियों को शहर में घुसने नहीं दे रही है। जिससे यात्री शहर में पहुंच नहीं पा रहे हैं। धर्मनगरी में भीड़भाड़ के बावजूद शहर के बाजार खाली पड़े है। युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि दो साल से व्यापारी वर्ग मंदी की मार झेल रहा है। प्रशासन द्वारा जिस प्रकार से रास्ते बंद कर दिए गए इसको लेकर व्यापारियों में रोष है। उन्होंने कहा कि अगर यही स्थिति रहती है तो व्यापारी वर्ग सीजन से पहले बड़े आंदोलन का ऐलान करेगा। आक्रोश जताने वाले व्यापारी नेताओं में राजन सेठ,राजीव पराशर,अरुण राघव,राम अरोड़ा,राजन मेहता,विपिन शर्मा, राकेश खन्ना, जसवंत थरेजा आदि शामिल रहे।