प्राधिकरण की टीम ने किया निर्माणाधीन पांच मजिंला इमारत सील

 


हरिद्वार। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने शनिवार को भूपतवाला क्षेत्र में स्वीकृति मानचित्र से अलग निर्माण करने के मामले मे कारवाई करते हुए पांच मंजिला इमारत को सील कर दिया। मौके पर मौजूद प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सील की गयी इमारत का निर्माण नक्शे के अनुरूप न होने के कारण भवनों को सील करने की कार्रवाई की गई है। एचआरडीए ने अवैध कालोनियों एवं बिना मानचित्र पास कराए भवनों के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। एचआरडीए की टीम ने सुमन नगर क्षेत्र स्थित क्लोनाइजर द्वारा काटी गयी अवैध कालोनी, लक्सर रोड पर जमालपुर में एक अवैध प्लाटिंग और जमालपुर में ही नक्शा पास कराए बिना तीन भवनों को सील किया था। वहीं एचआरडीए की टीम ने उत्तरी हरिद्वार स्थित भूपतवाला में अलग अलग कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन दो मंजिला भवन और दो दुकानों को सील करने की कार्रवाई भी की थी। शनिवार को एचआरडीए की टीम ने भूपतवाला क्षेत्र में जीडीपुरम कालोनी में पांच मंजिला इमारत को सील किया। एचआरडीए के सहायक अभियंता पंकज पाठक ने बताया कि निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत का नक्शा एचआरडीए से पास था। लेकिन पास नक्शे के अनुरूप निर्माण नहीं हो रहा था। इसलिए सील करने की कार्रवाई की गयी। एचआरडीए की टीम में सहायक अभियंता पंकज पाठक, सहायक अभियंता उमापति भटट, अवर अभियंता शिशुपाल एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।