मारपीट के मामले मे चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने क्षेत्र के गांव घोड़ेवाला में नमाज पढ़कर घर लौट रहे एक युवक के साथ गाली गलौज के बाद मारपीट के मामले मे चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार  मामला खेत में मेड़ बन्दी और पैमाइश को लेकर हुआ। इससे पहले पुलिस दूसरे पक्ष का भी केस दर्ज कर चुकी है। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता याकूब हनीफ ने कहा कि गांव के ही कुछ लोगों से खेत की मेड़ बंदी और पैमाइश को लेकर रंजिश है। आरोप है कि बीती छह अप्रैल की रात उसका पुत्र मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहा था। उसी समय गांव के युवक लाठी डंडों से लैस होकर आए और उसके बेटे पर वार कर दिया। इसमें तीन लोगों को चोट आई। शोर मचाने के बाद गांव के लोगों ने बीच बचाव कराया। आरोप है कि युवक अंजाम भुगतने की धमकी देकर भाग निकले। थाना प्रभारी नितेश शर्मा के अनुसार जाकिर, शाकिर, समीर, साजिद घोड़ेवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।