नौकरी दिलाने के नाम पर जीजा ने साले से बीस लाख रुपए हड़प लिए,मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर लाखो की ठगी के मामले मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि भेल में नौकरी लगवाने के नाम पर असिस्टेंट इंजीनियर जीजा ने साले से बीस लाख रुपए हड़प लिए। साले की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने जीजा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला पिछले दो वर्षों से चला आ रहा है। शिकायतकर्ता प्रवीण सिंह पुत्र सत्य सिंह निवासी नवोदय नगर ने कहा कि दो वर्ष पहले कोविड-19 के दौरान अपने जीजा आलोक वर्मा को भेल में नौकरी लगवाने के नाम पर बीस लाख रुपये दिए थे। लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं मिली है। आरोप है कि आईटीआई के बेस पर प्रवीण सिंह और उसके भाई हरदीप सिंह की नौकरी बीएचईएल में लगवा देगा। विश्वास कर कई बार जीजा के खाते में खुद और भाई से 20 लाख 84 हजार रुपए दे दिए। आरोप है कि अब रकम वापस मांगने पर उल्टा गाली-गलौज करते हुए जूठे मामले में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी है। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि प्रवीण सिंह निवासी नवोदय नगर कालोनी, रोशनाबाद की शिकायत पर जीजा आलोक वर्मा निवासी निरंजनी बाग, श्रीनगर, गढ़वाल हाल निवासी मंत्रा अपार्टमेंट सिडकुल के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।