महंगाई के विरोध में भाकपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
हरिद्वार। लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में भाकपा जिला कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताटों ने शहीद भगतसिंह चैक से चंद्राचार्य चैक तक जुलूस निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। इस दौरान सीटू जिला अध्यक्ष कामरेड पीडी बलोनी व जिला मंत्री कामरेड आरसी धीमान ने कहा लगातार बढ़ रही महंगाई के इस दौर में आम आदमी जीवन बेहद मुश्किल हो गया है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य पदार्थो सहित सभी जरूरी चीजों के लगातार बढ़ते दामों की तुलना में आय लगातार कम होती जा रही है। ऐसे मेंः मेहनतकश वर्ग लिए को दो वक्त का खाना जुटाना मुश्किल हो गया है। इस दौरान पार्टी के राज्य सचिव मण्डल सदस्य कामरेड एमपी जखमोला, कामरेड आरपी जखमोला, कामरेड हरीशचंद,कामरेड लालददीन,सतकुमार,सतपाल एवं सीपीआई के जिला मंत्री कामरेड विजयपाल आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।