अधिवक्ता के घर से सोने चाॅदी के जेवरात,नगदी भरा लाॅकर चोरी,पुलिस जांच मे जुटी

 हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्रान्गर्त कृष्णानगर कालोनी में अधिवक्ता के घर घुसकर सोने चांदी के जेवरात-नगदी से भरा लॉकर ही चोर ले उड़े। वारदात को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहे हैं। दूसरी ओर डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए हैं। कनखल पुलिस के अनुसार कृष्णानगर कालोनी निवासी मनीष मेहता पेशे से अधिवक्ता हैं और हरिद्वार तहसील में उनका चैंबर है। उनके परिवार के सदस्य जब मंगलवार सुबह सोकर उठे तब अधिवक्ता की माता के कमरे की ग्रिल उखड़ी देखकर दंग रह गए। देखा कि अलमारी भी खुली हुई थी। अलमारी के अंदर से पूरा लॉकर ही गायब था। चोरी की घटना का पता चलते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी शेखर सुयाल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैहान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्र किए। अधिवक्ता ने पुलिस को बताया कि तबीयत खराब होने के चलते उनकी माता सोमवार देर रात दूसरे कमरे में परिजनों के साथ सोई थी। पूरा परिवार सोया हुआ था, लेकिन उन्हें चोरों की भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तब तीन आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रभार निरीक्षक मुकेश चैहान के अनुसार मामले मे अधिवक्ता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।