उपजिलाधिकारी ने घटतौली पर गैंस एंजेसी संचालक के खिलाफ कारवाई के निर्देश
हरिद्वार। उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने बहादराबाद क्षेत्र की दो गैस एजेंसियों का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गैस एजेंसी पर गैस सिलेंडर की तौल करवाई। एसडीएम ने घटतौली पाए जाने पर एजेंसी संचालकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि बहादराबाद की दो गैंस एजेंसियों पर गैस सिलेंडरों में घटतौली की शिकायतें मिल रही थीं। जिस लेकर मंगलवार को भारत गैस एजेंसी बहादराबाद और एचपी गैस एजेंसी बहादराबाद का निरीक्षण करते हुए छापेमारी की गई। एजेंसी में मौके पर ही रसोई गैस और व्यवसायिक गैस सिलेंडरों का तौल भी कराया। गैस सिलेंडरों में किसी भी प्रकार की घटतौली नहीं पाई गई। उन्होंने बताया कि एजेंसी मालिकों को शत-प्रतिशत होम डिलीवरी करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही घटतौली की शिकायत बर्दास्त न किए जाने की चेतावनी भी दी गई है।