खेलो मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता में पहले दिन उत्तराखंड के एथलीटों ने जीते छः पदक

 


हरिद्वार। खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स में नेशनल खेलो गेम्स प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीय खेल मन्त्री अनुराग ठाकुर द्वारा किया गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेते हुए पहले दिन उत्तराखंड के एथलीटों ने छः पदक जीते। जिसमें सतीश चैहान ने 400 मी, वैद भीम सिंह ने 100 मी, कन्ति रावत ने 5000मी और सरस्वती ने 100 मी दौड़ में स्वर्ण, मोहन सिंह मेहता ने 400 मी दौड़ व प्रमोद कुमार ने 100 मी दौड़ में रजत पदक जीते। अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। प्रतियोगिता में 23 राज्यों के लगभग 1500 एथलीट्स प्रतिभाग कर रहे है। एथलेटिक्स प्रतियोगिता 30 अप्रैल से 3 मई तक त्यागराज स्टेडियम, दिल्ली में चलेगी। सभी विजेताओं को देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोर्टस डवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण सूद, संरक्षक धर्मेंद्र भट्ट, भगवंत सिंह बाजवा और पूर्व राष्ट्रीय कोच गुरफूल सिंह ने बधाई दी।