गुकाविवि के छात्र-छात्राओ का हुआ कैम्पस सलैक्शन

 


हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के काॅरपोरेट अफेयर्स एण्ड आउटरीच सैल छात्रो ंएवं छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान करान में लगातार प्रयास कर रहा है। विश्वविद्यालय के टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डाॅ0 राजुल भारद्वाज ने बताया कि देश की प्रतिष्ठित कम्पनियाँ बायोलोजिकल ई0 प्रा0 लि0(देहरादून) एवं वर्धमान केमटैक लि0 (डेराबसी) कम्पनी ने विश्वविद्यालय के एम0एस-सी0(माईक्रोबायोलाॅजी) 2022 बैच के छात्रों को चयनित करने हेतु कैम्पस ड्राइव किया। प्लेसमेंट सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् कम्पनी द्वारा 09छात्रों का चयन किया गया जिसमें बायोलोजिकल ई0प्रा0लि0(देहरादून)कम्पनी ने एम0एससी0 (माईक्रोबायोलाॅजी) 2022 बैच से 07छात्र शुभम कुमार, आयुष ममगई, अभिषेक कुमार, अहमद शाकिब, प्रजवल, अभिनव त्यागी एवं मौ0 अनस तथा वर्धमान केमटैक लि0 (डेराबसी) कम्पनी ने एम0एस-सी0 (माईक्रोबायोलाॅजी) 2022 बैच से 02छात्र आयुष तथा अभिषेक को चयनित घोषित किया। प्रतिष्ठित कम्पनियाँ रोडजेन असिस्टेंट इंडिया प्रा0 लि0, रीकार्ट इन्नोवेानस प्रा0 लि0, मैकलिओड्स फार्मास्यूटिकल लि0,द टाईम्स आॅफ इंडिया, बाहवान साइबरटैक प्रा0 लि0,पंतजलि आयुर्वेद लिमिटेड,गिन्नी फिलामेन्टस लिमिटेड, कोन्टीनेन्टल इन्जेन्स प्रा0 लि0,वीवोमोबाइल, मिडरिफ,अपग्रेड ऐजुकेशन, न्यूजेन साॅफ्टवेयर,डी0एच0एल0 सप्लाई,टाटा ऐज, सेपिओ ऐनालिटिका, टी0सी0एस0, ईटैक टैक्नोलोजी, मयूर लि0, बीहीयर, आर्चेलाॅन्स, रिवेच्योर, डि0जे0के0 लैब्स, कोडिटास सोल्युशन, केपजेमिनि, कोडिटस, आईटैनिक, कैल्टनटैक,आई0टी0सी0लिमिटेड,टाॅपर टैक्नोलाॅजीस,इंफोसिस,लोजीक सिम्पली फाइड द्वारा विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्रांे एवं छात्राओं की चयन प्रक्रिया अभी चल रही है। विश्वविद्यालय के काॅरपोरेट अफेयर्स एण्ड आउटरीचसैल के प्रो0 इन्चार्ज प्रो0 पंकजमदान ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रतिष्ठित कम्पनीयों में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के कारण विश्वविद्यालय के छात्रों की साख निरन्तर बढ रही है जिस कारण अनेक कम्पनियां यहां के छात्रों एवं छात्राओं को चयनित करने में लगातार अपनी रुची बनाये हुए हैं एवं छात्र भी कम्पनियो ंमें रोजगार पाकर प्रसन्न हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री, कुलसचिव डाॅ0 सुनीलकुमार, प्रोफेसर इन्चार्ज डाॅ0 पंकज मदान,डाॅ0 राजुल भारद्वाज एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने छात्रांे के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रांे को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी हैं। इस अवसर पर प्लेसमेंट टीम से विकास सक्सेना, कमलकुमार एवं मनोज शर्मा उपस्थित रहे।