प्राधिकरण की टीम ने कांग्रेसी नेता की अवैध प्लांटिग कर दी सील
हरिद्वार। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने शनिवार को श्यामपुर कांगड़ी स्थित गाजीवाली में कांग्रेसी नेता की अवैध प्लाटिंग को सील करने की कार्रवाई की। एचआरडीए के अधिकारी ने बताया कि कांग्रेसी नेता ने विभाग से स्वीकृत लिए बिना ही कालोनी काटी है। इसके चलते सील करने की कार्रवाई की है। एचआरडीए ने अवैध कालोनियों एवं बिना मानचित्र पास कराए भवनों के खिलाफ सील करने की कार्रवाई का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को एचआरडीए की टीम ने श्यामपुर कांगड़ी स्थित गाजीवाली में अधिशासी अभियंता माधवानंद जोशी के नेतृत्व में एक कांग्रेसी नेता की अवैध प्लाटिंग को सील करने की कार्रवाई की। सहायक अभियंता पंकज पाठक ने बताया कि अवैध प्लाटिंग के खिलाफ एचआरडी की टीम अलग अलग क्षेत्र में कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार को भी टीम ने श्यामपुर कांगड़ी में काटी गयी अवैध कालोनी को सील किया गया। इस दौरान टीम में अधिशासी अभियंता माधवानंद जोशी, सहायक अभियंता पंकज पाठक, अवर अभियंता आकाश जगुड़ी आदि मौजूद रहे।