टेªन से कटकर अज्ञात युवक की मौत

 हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्तं रेलवे लाइन पर बीते शुक्रवार देर रात एक अज्ञात युवक का क्षत विक्षत शव मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस जांच में सामने आया कि युवक ने ट्रेन के आगे आगे आकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार अपर रोड के पास रेलवे टनल के पास अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने आस-पास छान-बीन की। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। हरकी पैड़ी चैकी प्रभारी मुकेश थलेड़ी मौके पर पहुंचे। मृतक युवक की उम्र 40 साल बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।