डीआईजी प्रशिक्षण का किया स्वागत

 हरिद्वार। सेनानायक 40वीं वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र ददनपाल द्वारा पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण पूरण सिंह रावत का वाहिनी आगमन पर स्वागत किया गया। प्रभारी प्रशिक्षण सुरजीत सिंह पंवार, उपसेनानायक ने बताया कि पदोन्नति प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद, पीएसी, आईआरबी वाहिनी, एटीसी, अभिसूचना, एसडीआरएफ, विजिलेंस मुख्यालय से कुल 131 प्रशिक्षु और 23 महिला यातायात प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक पूरण सिंह रावत ने कहा कि अधिकारी अपनी रुचि अनुसार प्रशिक्षुओं के लिए उपयोगी किसी विषय को तैयार कर अपना-अपना व्याख्यान जरूर दें। इस अवसर पर सहायक सेनानायक कमलेश पंत,सहायक सेनानायक विजेंद्र दत्त डोभाल, सहायक सेनानायक हीरा लाल बिजल्वाण,शिविरपाल राजपाल सिंह रावत,प्रतिसार निरीक्षक प्रशिक्षण विनोद गौड़,सूबेदार सैन्य सहायक विक्रम भंडारी, उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस प्रवीण कुमार आदि शामिल रहे।