अपने वजूद को बनाये रखने के लिए अधिकाधिक संख्या मे राजनीति करे-प्रेम चंद अग्रवाल


 हरिद्वार। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक वजूद होने के लिए जरूरी है आपका राजनीतिक वजूद का होना। बिना राजनीतिक वजूद के न आप अपना, न समाज का, न व्यापार का और न ही आपके हितों का कोई वजूद होता है। इसलिए वैश्य समाज से मेरा आह्वान है कि चाहे किसी भी प्रांत में हैं अपने वजूद को जिंदा रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में राजनीति करें। ये बातें प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार देर रात को अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मेलन के समापन सत्र में कहीं। उन्होंने कहा कि ये संगठन आज भी उतनी ही ऊर्जा के साथ वैश्य समाज को राजनीति में उतारने के लिए काम कर रहा है, जितना पहले करता था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा वैश्य समाज को राजनीति का केन्द्र बिंदु बनाने के लिए अपने गठन के समय से ही संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि आगामी निकाय चुनाव ही विधानसभा चुनावों की नींव तैयार करेंगे इसलिए वैश्य समाज निडरता के साथ निकाय चुनाव के लिए अपनी कमर कस ले।विशिष्ट अतिथि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ हरियाणा के संयोजक बालकिशन अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज उन्नती का परिचायक है। बिना डर के खुलकर राजनीति करें और अपने-अपने दलों में पदों के साथ टिकटों की दावेदारियां भी ठोकें। नवचेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सोमाणी ने कहा कि राजनीति के प्रति हमें अपनी सोच सकारात्मक रखने की जरूरत है। नवीन गोयल ने कहा कि राजनीतिक भागीदारी तभी संभव है जब हम समाज के एक-एक व्यक्ति को साथ लेकर चलेंगे। इस मौके पर संजय मंगालीवाला, पवन अग्रवाल,वेदप्रकाश जैन, हरिओम मित्तल, राजेश सिंगला, विकास गर्ग, अमरनाथ गुप्ता,मुकेश बंसल,सुमित गर्ग हिंदूस्तानी, नवदीप बंसल, हिमांशु गोयल, दीपांशु बंसल, प्रेमचंद गर्ग,बलराम गुप्ता,प्रवीण गर्ग,रमेश अग्रवाल,अशोक गर्ग, वेदप्रकाश गर्ग, रवि गर्ग आदि शामिल रहे।