श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने गंगोत्री धाम के लिए रवाना की भोग प्रसाद एवं भोजन सामग्री

 


हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज को गंगोत्री धाम के लिए राजभोग प्रसाद एवं भोजन सामग्री सौंपी। शुक्रवार को गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज के निरंजनी अखाड़ा पहुंचने पर श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने उनका स्वागत किया और मां गंगा का चित्र भेंट किया। इसके पश्चात चरण पादुका मंदिर में पूजा अर्चना के बाद श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, रावल शिवप्रकाश महाराज व एसडीएम पूरण सिंह राणा ने झण्डी दिखाकर राजभोग प्रसाद एवं भोजन सामग्री के ट्रक को गंगोत्री रवाना किया। इस अवसर पर गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज ने पत्रकारों को बताया कि गंगोत्री धाम के कपाट तीन मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर पूरे विधि विधान के साथ खोले जाएगें। इस वर्ष भी पूजा विधान सोशल डिस्टेंशिग का अनुपालन करते हुए की जाएगी। उन्होंने बताया कि 2 मई को ऊखीमठ से गंगा की डोली प्रारम्भ होगी और भैरव घाटी में रात्री विश्राम के बाद 3 मई को गंगोत्री धाम पहुंचेगी। श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने बताया कि पूर्व से चली आ रही पंरपरा का पालन करते हुए मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की और से गंगोत्री धाम के लिए भोग प्रसाद हेतु खाद्य सामग्री प्रेषित की जा रहीं है। उन्होंने कहा कि परंपरा के अनुसार श्रद्धालु जन मां मनसा देवी मंदिर पहुंचकर आज्ञा लेकर चारधाम यात्रा प्रारंभ करते थे। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने कहा कि कोरोना काल में श्रीमहंत रविन्द्रपुरी द्वारा जो सेवा कार्य किए गए वह प्रशंसनीय है। इस अवसर पर श्रीमहंत रामरतन गिरी, एसएनजेएन कॉलेज के प्राचार्य डा.सुनील बत्रा, मां मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी अनिल शर्मा, डा.विशाल गर्ग, मनोज मन्त्री, वैभव बत्रा, हेमंत टुटेजा, अर्जुन सिह, टीना, पुरषोत्तम शर्मा, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।