अवैध तरीके से विकसित चार कालोनियां सीज

 हरिद्वार। हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण की टीम ने टिहरी विस्थापित कॉलोनी सुमननगर में अवैध रूप से विकसित चार और कॉलोनियों को सील कर दिया है। इससे पहले एचआरडीए पांच कालोनियों पर सीलिंग की कार्यवाही कर चुका है। सीलिंग की कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजरों ने टीम का विरोध किया है। बुधवार को एचआरडीए की टीम दोबारा सुमननगर पहुंची यहां पर चार कालोनाइजरों को पहले ही अवैध रूप से विकसित की कालोनियों को सीलिंग का नोटिस दिया जा चुका था। सहायक अभियंता टीपी नौटियाल ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद ही सुमननगर के बंधा नंबर एक, पांच और तीन में चार कॉलोनियों को सील किया गया है। इन कॉलोनियों ने एचआरडीए से बिना नक्शा पास कराए ही कॉलोनी विकसित की थी। जिस कारण इनको सील किया गया है। सहायक अभियंता का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान अवर अभियंता बलराम सिंह, क्षेत्रीय सुपरवाइजर समेत कई कर्मचारी मौजूद थे।