चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां पूर्ण,इस बार तीर्थयात्रियों की आगमन से टूटेंगे रिकार्ड-धामी

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सरकार उद्यमियो की समस्याओं के समाधान को प्रतिबद्व


हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर सारी तैयारी कर ली गई हैं। बीते सालों की तुलना में इस बार सारे रिकार्ड टूटेंगे और बड़ी तादात में तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन को आएंगे। यह बात मुख्यमंत्री ने सोमवार को प्रेमनगर आश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में समापन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर सभी व्यवस्थाओं को अंजाम दे दिया है। तीर्थयात्री यात्रा को सुगमता के साथ करें, इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा, अब हम उसी ओर अग्रसर हो रहे हैं। इससे पहले इंटरनेशनल मार्केटिंग कारपोरेशन प्राइवेट के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सारे उद्योग धंधे हमारे ब्रांड एंबेसडर हैं और हम उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश करने वालों की सरकार पूरी मदद करेगी। उत्तराखंड में निवेश के लिए बेहतर माहौल है और इससे राज्य के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप यहां आकर निवेश करें और यहां के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएं। सरकार सरलीकरण, समाधान व निस्तारीकरण के मूलमंत्र पर चल रही है। इस दौरान कंपनी के एमडी अशोक भाटिया ने मुख्यमंत्री को कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी शामिल रहे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को सुल्तानपुर लक्सर स्थित पूर्व विधायक, लक्सर संजय गुप्ता के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व विधायक के सबसे बड़े भाई स्व0 अनिल कुमार गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्व0 अनिल कुमार गुप्ता को अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुये कहा कि उनका आशीर्वाद श्री संजय गुप्ता तथा हम सभी को प्राप्त होते रहता था। उन्होंने कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि वह अपने श्रीचरणों में दिवंगत आत्मा को स्थान दे तथा पूरे परिवार को इस दारूण दुःख को सहन करने की शन्ति प्रदान करे।उल्लेखनीय है कि स्व0 श्री अनिल कुमार गुप्ता का विगत 14 अप्रैल,2022 को हृदय गति रूक जाने के कारण निधन हो गया था।स्व0 अनिल कुमार गुप्ता को कैबिनेट मंत्री-गणेश जोशी, प्रेम चन्द्र अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, रानीपुर विधायक आदेश चैहान,पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद, महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि, महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद, स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज, भाजपा संगठन मंत्री अजय, भाजपा नेता श्यामवीर सैनी, प्रांतीय महामंत्री मनीष चैहान, सतपाल ब्रहमचारी, रूड़की मेयर गौरव गोयल आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दारूण दुःख को सहन करने की शक्ति व धैर्य प्रदान करने तथा दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।